५ मार्च-- रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बी एड और डी एल एड के सत्र..2019--21.के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह और 2021--2023 सत्र के विद्यार्थियों के लिए स्वागत सत्र का आयोजन किया गया। नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कॉलेज प्रबंधन और शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें कॉलेज के गतिविधियों और अनुशासन से परिचित कराया। साथ ही विदाई सत्र के दौरान विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी