११ मार्च-- रंभा कॉलेज के प्रांगण में होलिकोत्सव का आयोजन। विद्यार्थियों ने होली से संबंधित पौराणिक कथाओं पर अपने विचार व्यक्त किए और होली के संदेश को सभी के सामने रखा ।साथ ही एक दूसरे को रंग लगाकर ईष्या और द्वेष की भावनाओं से दूर रहने का संकल्प लिया।